लोगों में बढ़ रही जागरूकता, गांव-गांव पहुंची टीम ने 166 को लगाई वैक्सीन व 1453 की हुई जांच


देवकली। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए गुरूवार को देवकली पीएचसी की मोबाइल टीम प्रभारी डॉ. एसके सरोज व बीपीएम प्रदीप सिंह के नेतृत्व में निकली। इस दौरान टीम मंझरियां, गरथौली, पिपरहीं, नैसारा, पहलवानपुर, सरौली, पियरी, तुरकहीं, कुर्बानसराय, महमूदपुर हथिनी, भितरी, मुतुर्जीपुर, सोन्हुली, बलिगढ़ा आदि 15 गांवों में पहुंचकर 1453 लोगों की एंटीजन किट से जांच की और 166 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा नंदगंज पीएचसी पर 10, देवचंदपुर में 10, सिरगिथा में 9 व बासूचक में 20 लोगो को टीका लगाया गया। डॉ. सरोज ने बताया कि गुरूवार को लोगों में टीकाकरण के लिए जागरूकता दिखी। लोग खुद ही उत्सुक दिख रहे थे। इसके बावजूद टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही थी। इस मौके पर ओमप्रकाश कुशवाहा, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डॉ. अतुल कुमार, उदयभान सिंह, नागेन्द्र सिंह, नीलू यादव, जोखन चौहान आदि रहे।