पत्रकारों के उत्थान के लिए बाबू बालेश्वर ने लगाया था संगठन रूपी कल्पवृक्ष, साबित हो रहा वरदान - रविंद्र श्रीवास्तव





नंदगंज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एवं पत्रकारिता जगत के मसीहा स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 34वीं पुण्यतिथि गुरुवार को कस्बे में मनायी गई। इस बतौर अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने 1982 में इस संगठन की नींव इसलिए रखी थी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को एक मंच मिल सके, जिससे उनकी समस्याएं खत्म कर उनके स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। कहा कि इस संगठन को निरंतर गतिशील रखते हुए निष्पक्ष भाव से अपनी लेखनी द्वारा ही हम बाबू बालेश्वर लाल को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जिला महामंत्री रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू जी द्वारा ग्रामीण पत्रकारों के उत्थान के लिए लगाया गया कल्पवृक्ष आज ग्रामीण पत्रकारों के लिये वरदान साबित हो रहा है। जहां हम ग्रामीण पत्रकार भाइयों की समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने संगठन की एकता तथा मजबूतीकरण पर जोर दिया। सैदपुर तहसील उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता का व्यावसायिकरण ठीक नहीं है, कलमकारों को सचेष्ट रहकर निष्पक्ष लेखनी चलाने की जरूरत है। इसके पूर्व एसोसिएशन के सदस्यों ने बाबू बालेश्वर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सुहेल शमीम, राधेश्याम यादव, विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पीयूष सिंह, आबिद शमीम, संतोष कुमार बिंद आदि पत्रकार उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चक्रवात ‘यास’ ने किया ‘नौतपा’ को बेअसर, पूरे दिन बारिश होने से घरों को दुरूस्त करते रहे लोग
लोगों में बढ़ रही जागरूकता, गांव-गांव पहुंची टीम ने 166 को लगाई वैक्सीन व 1453 की हुई जांच >>