चक्रवात ‘यास’ ने किया ‘नौतपा’ को बेअसर, पूरे दिन बारिश होने से घरों को दुरूस्त करते रहे लोग





खानपुर। बंगाल की खाड़ी से उठकर ओडिशा में तबाही मचाकर आने वाले चक्रवाती तूफान यास का असर गुरुवार को जिले में देखने को मिला। गुरूवार की सुबह से ही शुरू हुई चौतरफा बारिश पूरे दिन चलती रही। हल्की हवाओं के साथ आसमान में घिरे बादल लगातार बरसते रहे। हालांकि हवाएं तेज न होने से व बारिश भी तेज न होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पहले दिन तूफान का काफी कम असर होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफान कमजोर पड़ रहा है। इधर तूफान के चलते एक बार फिर से तापमान में काफी गिरावट रही, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली। तूफान के चलते 26 मई से शुरू हुआ नौतपा पूरी तरह से बेअसर रहा। गौरतलब है कि 26 मई से आगामी कुछ दिनों के लिए भयानक गर्मी शुरू होने वाली थी। जिसमें शुरू के 9 दिन बेहद गर्म होते हैं। लेकिन तूफान के चलते नौतपा बेअसर रहा। इधर तूफान से होने वाले नुकसान से बचने के लिए गुरूवार की सुबह से ही ग्रामीण अंचल में लोग अपनी मड़ई, छप्पर आदि के साथ टीन एवं सीमेंट के बने शेड को बांधने में जुट गए थे। घरों से बाहर रखे अनाज, भूसा आदि को तत्काल अंदर रखवाने की होड़ दिख रही थी। दरबेपुर के गामा राजभर और संतोष भारद्वाज ने बताया कि पहले आंधी-तूफान गुजर जाने के बाद लोग बचे सामानों को समेटते थे। लेकिन अब मौसम वैज्ञानिकों की सटीक भविष्यवाणी के चलते पहले ही जानकारी मिल जाने से बचाव हो जाता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाबू बालेश्वर ने महसूस की थी पत्रकारों की समस्या, एसोसिएशन का गठन कर देश भर में दिया मंच - जिलाध्यक्ष
पत्रकारों के उत्थान के लिए बाबू बालेश्वर ने लगाया था संगठन रूपी कल्पवृक्ष, साबित हो रहा वरदान - रविंद्र श्रीवास्तव >>