बाबू बालेश्वर ने महसूस की थी पत्रकारों की समस्या, एसोसिएशन का गठन कर देश भर में दिया मंच - जिलाध्यक्ष


खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में गुरूवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल व देवर्षि नारद की जयंती मनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय व अन्य पदाधिकारियों द्वारा तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों को याद करने की जरूरत है। कहा कि उन्हें ग्रामीण पत्रकार अपना प्रणेता मानते है। कहा कि ग्रामीण पत्रकार, पत्रकारिता की जरूरत और महत्ता सदैव कायम रही है। लेकिन आजकल कुछ पत्रकारों के दिग्भ्रमित लेखनी देखकर यही लगता है कि आधुनिक पत्रकारिता दिशा से भटक गई है। एक पत्रकार को कदम, कलम और कसम उठाने के लिए सत्यनिष्ठता और ईमानदारी रखनी चाहिए। कहा कि पत्रकारों में सबसे विषम परिस्थितियों में ग्रामीण पत्रकार कार्य करते है। ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करने के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करने के किये बाबू बालेश्वर ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन किया और इस संगठन को उत्तर प्रदेश सहित देश के एक दर्जन राज्यों तक पहुंचाया। आज ग्रामीण पत्रकारों के लिए सबसे सजग प्रहरी के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अग्रणी भूमिका निभाता है। इस मौके पर प्रहलाद दास जायसवाल, बिन्देश्वरी सिंह, दरोगा पांडेय, आकाश बरनवाल, पंकज मिश्र, शुभम यादव, कमलेश यादव, रविन्द्र सिंह, अवधेश यादव आदि रहे।