शवों के जलप्रवाह पर अंकुश लगाने को नाव से श्मशान घाटों पर पहुंचे एसडीएम व सीओ, निर्देश के साथ दी चेतावनी





सैदपुर। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार मानव शवों के मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हो गया है। नगर समेत क्षेत्र के सभी श्मशान घाटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने व किसी भी हाल में नदी में शव के प्रवाहित न करने के सख्त आदेश के बाद भी प्रशासन लगातार चक्रमण कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने कोतवाल राजीव सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव के साथ नाव से पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। पुलिस चौकी से एसडीएम पैदल ही पूरी फोर्स लेकर मार्च करते हुए संगत घाट पहुंचे। वहां से नाव में बैठकर पक्का घाट, बूढ़ेनाथ महादेव, गाय घाट, औड़िहार स्थित बाराह घाट, जौहरगंज स्थित श्मशान घाट, रंगमहल आदि घाटों पर पहुंचे और लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में नदी में शव का प्रवाह न करें। अपनों के निधन पर पूरे सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार करें। लकड़ियों की कमी नहीं है और अगर आप शवदाह में सक्षम नहीं हैं तो हम आर्थिक मदद करके शवदाह कराएंगे। इसके बावजूद अगर शव को नदी में फेंका तो कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपना खून बहाकर चुकाई दोस्त संग शराब पीने की कीमत, दोस्त ने पीठ में ‘घोंपा छूरा’
लखनऊ एसटीएफ व नोनहरा पुलिस की कामयाबी, 25 हजार का ईनामियां शराब तस्कर गिरफ्तार >>