श्मशान घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी, लकड़ियों का तय किया दाम, किसी हाल में शव का जलप्रवाह न करने का निर्देश





सैदपुर। नगर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद व पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर जल रहे शवों के बाबत पूछा। दाह संस्कार करने आये लोगों से भी वहां उपलब्ध सुविधाओं के बाबत पूछा। कहा कि लकड़ियां मिल रही हैं या नहीं और मिली तो किस डर पर मिलीं। घाट संचालक से भी उपलब्ध लकड़ियों के स्टॉक के बारे में पूछा। बताया कि यहां पर्याप्त लकड़ियां हैं। मौजूद नगर पंचायत के अधिशासी डॉ संतोष मिश्र को निर्देश दिया कि वो घाट पर नजर बनाए रखें। डीएम ने घाट पर बिक रही लकड़ियों का दर भी तय किया। कहा कि किसी भी दशा में लकड़ियों की बिक्री 1 हजार रुपया कुंतल से अधिक कीमत पर नहीं होगी। कहा कि अगर अधिक दर पर लकड़ियां बेचने या किसी भी तरह के अवैध वसूली की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। कहा कि घाट पर लकड़ियों की कमी नहीं है। दाह संस्कार के लिये आएं और शवों को अभाव के नाम पर जलप्रवाह न करें। कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर जलप्रवाह करता हुआ मिला तो कार्रवाई होगी। कहा कि जलप्रवाह करने की बजाय गंगा तट पर ही गड्ढा खोदकर शव को दफना दें। ये भी कहा कि अगर कोई आर्थिक रूप से अक्षम है तो हमसे कहे, हम दाह संस्कार का भी खर्च उठाएंगे। इसके लिए डीएम ने नगर पंचायत द्वारा घाट पर ही नपं के कई कर्मियों व लिपिक के नम्बर भी चस्पा कराए। कहा कि ये वक्त आपदा का है तो हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इससे मिलकर लड़ें। उन्होंने घाट पर आने वालों से भी गाईडलाइन का पालन कराने व मास्क लगवाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव ने नाव ने नगर के सभी घाटों पर माइक से घोषणा की और किसी भी हाल में जलप्रवाह न करने की बात कही। इस मौके पर एसडीएम विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार, कोतवाल राजीव सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना ने लील लिया नर्सों का सम्मान समारोह, विश्व नर्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने कहा - ‘थैंक यू’
अंग्रेजी शराब की तस्करी कर सीमा पार कर रहा तस्कर गिरफ्तार >>