लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस व दुकानदारों में झड़प, दुकानदारों ने लगाया पुलिस पर ये आरोप
गाज़ीपुर। क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस व व्यापारियों में झड़प हो गयी। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। महाराजगंज बाजार में मारकण्डेय गुप्ता की सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है। उनका आरोप है कि वो सभी दुकान बंद करके अपने घर के अंदर थे। तभी महाराजगंज चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र सिंह सिपाही आत्माराम मौर्य के साथ आये और बन्द दरवाजा खटखटाने लगे। जब उनके पुत्र चंदन गुप्ता ने दरवाजा खोला तो चौकी इंचार्ज घर में घुस गए और कहने लगे कि तुम लोगों को अंदर बैठाए हो। वह बोला कि अंदर कोई नहीं है, इसी बात पर चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और चंदन को घर से बाहर निकालकर पीटने लगे। अन्य व्यापारियों ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों को भी धमकाने लगे। कोतवाली को सूचना दिए जाने पर भारी मात्रा में पुलिस बल आ पहुंची। इधर पुलिस का कहना है कि कल उन्होंने पूरे बाजार को सूचना दिया था कि 10 बजे के बाद से कोई दुकान नहीं खुलेगी। इसके बावजूद भी व्यापारी घरों में अंदर घुसाकर लेनदेन कर रहे हैं और मना करने पर पुलिस से उलझ रहे हैं। किसी भी कीमत पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा।