लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों को थानाध्यक्ष ने दिया अल्टीमेटम





दुल्लहपुर। कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अब सड़कों पर फिर से उतर गई है। इस दौरान गुरूवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने सबक सिखाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला कांस्टेबलों को दुकानों पर भेजा। गुरूवार की सुबह 7 बजे स्थानीय कस्बा सहित जलालाबाद, अमारी रेलवे गेट, सिखड़ी, बहलोलपुर, नायकडीह आदि बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलकर भारी भरकम भीड़ लगाकर सामान बेचा जा रहा था। 6 दिनों से दुकानों के बंद होने के चलते लोगों के पास जरूरत के सामान खत्म हो गए थे। जिसके चलते गुरूवार को बाजारों में काफी भीड़ हो गई थी। इस बात की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष पन्नेलाल तत्काल बाजार पहुंच गए और दुकानों को तत्काल बंद कराया। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार गाइडलाइंस के उल्लंघन पर सीधे चालान काटा जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इन 15 वचनों से दें कोरोना को मात, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
गाजीपुर : जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी, किसने कहां से मारी बाजी, जानें - >>