22 साल के अमन बने पूर्वांचल के सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य, परास्नातक के छात्र भी हैं अमन





वाराणसी। जिले के सेवापुरी सेक्टर 3 से विजयी प्रत्याशी ने बड़ा रिकार्ड दर्ज कराया है। विजेता प्रत्याशी चुनाव जीतकर पूर्वांचल के सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य बनने का गौरव हासिल किए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया। जीत दर्ज करने के बाद अमन सिंह ने बताया कि यह नौजवानों, गरीब, मजदूर, पीड़ित आदि की जीत है। संकल्प लिया कि वो निरंतर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, नौजवानों के कल्याण, किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ ही क्षेत्र में बिजली, पानी आदि की समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। अमन ने राजन को हराया है। बता दें कि राजन पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के प्रतिनिधि रह चुके है। वहीं अमन सिंह एक किसान के पुत्र हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा यूपी कॉलेज से हुई है और वर्तमान में भी अमन एमए प्रथम वर्ष में राजनीति शास्त्र के छात्र हैं। यूपी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में 2018 में अमन उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस जीत पर कॉलेज के छात्रनेता विवेकानंद सिंह, शिवम सिंह, सचिन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विदित सिंह, शिवम शिवा आदि ने बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्यमंत्री योगी ने दिया निर्देश, अब मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर लगेगी वैक्सीन
वाराणसी के युवक ने सिधौना में ट्रेन से कटकर दी जान >>