सियासी कड़वाहट के बीच डॉ मुकेश सिंह ने लिखी आपसी सम्बन्धों की नई इबारत, तेजबहादुर सिंह व हरिकेश सिंह को समर्पित की जीत





सैदपुर। पंचायत चुनाव में दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगने के चलते गाज़ीपुर जिले की सबसे चर्चित में तब्दील हो चुकी सैदपुर सेक्टर 1 से जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल करने के साथ ही सपना सिंह व उनकी जीत के सूत्रधार बने उनके पति के बड़े भाई डॉ मुकेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है। डॉ मुकेश सिंह ने जिसके खेमे से इस जीत को छीना उसे ही उस जीत का श्रेय देकर आपसी सम्बंधों की नई इबारत लिखी है और ये संदेश दिया है कि बात जब संबंधों की आती है तो सारी चुनावी रंजिशें भूलना ही अच्छा होता है। पूर्वांचल में हॉकी के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले स्व. तेजबहादुर सिंह के छोटे भाई व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह व स्व. सिंह के घनिष्ठ व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह व समाजसेवी शिवशंकर सिंह की पुत्रवधू सपना सिंह सैदपुर सेक्टर 1 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आमने-सामने थीं। अंजना सिंह को जहां सपा के समर्थन देने से लड़ाई कठिन हो गयी थी तो दूसरी तरफ सपना सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रही थीं। ऐसे में चुनावी प्रचार के दौरान कई बार दोनों पक्षों के बीच तल्ख जुबानी जंग भी हुई। लेकिन सोमवार को जब चुनाव का परिणाम आया तो डॉ मुकेश सिंह ने इस जीत को प्रतिद्वंद्वी अंजना सिंह के पति राधेमोहन सिंह के बड़े भाई स्व. तेजबहादुर सिंह के नाम कर दिया। डॉ मुकेश ने कहा कि भले ही हमने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन बाबू तेजबहादुर सिंह हमारे अभिभावक थे। उनकी असमय मौत ने हम सभी को बेहद आहत किया है। कोरोना ने हम सभी के सिर से एक छाया छीन ली है। कहा कि चुनाव के दौरान कुछ भी हुआ हो, लेकिन हम सभी आज अपनी इस जीत को बाबू तेजबहादुर सिंह व हमारे बड़े भाई स्व. हरिकेश सिंह बबलू को समर्पित करते हैं। इधर डॉ सिंह के इस बयान के बाद सियासी खेमे में जहां हलचल मच गई है, वहीं लोग इस बात की सराहना भी कर रहे हैं कि सियासी जंग को भूलकर डॉ मुकेश ने आपसी संबंधों को तरजीह दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत चुनाव : जेठानी को हराकर प्रधान बनीं देवरानी, पिछली बार बड़े भाई ने दी थी छोटे को मात
पति में बेटे की आंखों के सामने पत्नी की कैंची व ईंट मारकर कर दी हत्या, 3 दिन पूर्व ही गुजरात से आया था घर >>