पंचायत चुनाव मतगणना : अव्यवस्था के चलते साढ़े 9 बजे शुरू हुई मतगणना, जीत के बावजूद देरशाम तक कोई नहीं बना सका था ‘प्रधान या बीडीसी’





सैदपुर। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए रविवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित डिग्री कॉलेज परिसर में मतगणना शुरू हो गई। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना कर्मियों की लापरवाही के चलते सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हुई। इस दौरान सुबह 7 बजे से ही परिसर व बाहर प्रत्याशियों व समर्थकों की गहमागहमी बनी हुई थी। रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे से कुल 24 काउंटरों पर शुरू हुई मतगणना का पहला चरण खत्म होने में दोपहर के करीब 12 बजे गए। मतगणना के दौरान प्रत्याशी एजेंटों के साथ अपने-अपने टेबलों पर जमे थे। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत टोक दे रहे थे। शाम तक कई गांवों में प्रधान पद, बीडीसी व वीडीसी पदों की मतगणना पूरी हो चुकी थी लेकिन वहां अव्यवस्था के चलते आरओ द्वारा शाम 5 बजे तक किसी को भी विजेता घोषित कर प्रमाणपत्र नहीं दिया गया। जिसके चलते सुबह में ही विजेता बन चुके प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र के इंतजार में शाम तक बैठना पड़ा। कई महिला विजेता वहां घूंघट में बैठकर प्रमाणपत्र का इंतजार कर रही थीं। यहां तक कि किसी के जीतने या प्रत्याशियों के मतों के अंतर की सार्वजनिक घोषणा भी अबकी बार नहीं की जा रही थी। जिससे पता ही नहीं चल रहा था कि कौन प्रत्याशी कितने मतों से आगे है और कौन पीछे। देरशाम साढ़े 7 बजे से विजेताओं को प्रमाणपत्र देना शुरू किया गया। पहला प्रमाणपत्र रमरेपुर गांव की प्रधान मनोरमा देवी को दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना संक्रमित शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक
सुरक्षित मतगणना को पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा, बिना कोरोना जांच के नहीं मिल रहा था प्रवेश >>