बैलेट बॉक्स ले रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, तबीयत खराब होने के बहाने बनाते दिखे पीठासीन अधिकारी
सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए बुधवार को नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुईं। इस दौरान खाली मतपेटिका आदि लेकर ड्यूटी के लिए चयनित पीठासीन अधिकारी आदि बसों से बूथों के लिए रवाना हुई। शाम 7 बजे तक वहां पर भीड़ लगी हुई थी और सभी पोलिंग पार्टियां अपना-अपना बैलेट बॉक्स लेकर रवाना हुए। इस दौरान ड्यूटी के लिए चुने गए कई पीठासीन अधिकारी बहाने बनाते दिखे ताकि उनकी ड्यूटी न लग सके। ऐसे कई पीठासीन अधिकारी उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह के यहां अपने-अपने बहाने लेकर पहुंचे। अधिकांश यही बहाने बना रहे थे कि उनकी तबीयत खराब है, जिस पर एसडीएम द्वारा जैसे ही कहा जा रहा था कि उन्हें अस्पताल ले जाकर जांच की जाए तो वो ड्यूटी पर जाने को तैयार हो जा रहे थे। एक पीठासीन अधिकारी अस्पताल जाने को तैयार हुआ, जिसके बाद उसे ले जाया गया। देरशाम तक पोलिंग पार्टियां रवाना होती रहीं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए भारी भीड़ लगी रही।
गाजीपुर। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया।