दुरूस्त पंचायती व्यवस्था के लिए मतदान में सिर्फ 8 दिन शेष, दारू-मुर्गा बांटने वालों की जगह विकास केंद्रित प्रत्याशी को दें तरजीह





जखनियां। गाजीपुर में पंचायती व्यवस्था के लिए मतदान में अब सिर्फ 8 दिन शेष हैं। बुधवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद सभी हर संभव तरीके से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में अब कई प्रत्याशी दारू मुर्गा के दम पर भी चुनाव जीतने की कोशिश में जुट गए हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त अरविन्द यादव ने चुनाव के बाबत लोगों से अपील किया कि वो बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल कर बिना किसी लोभ या दबाव के साफ छवि वाले प्रत्याशी को मतदान करें। कहा कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है। कहा कि अपने वोट को बेकार न करें और सोच-समझकर वोट दें। प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी कभी भी क्षेत्र का विकास नही कर सकते हैं। कहा कि दारू मुर्गा से अधिक कीमती आमजन के वोट होते हैं जो क्षेत्र का विकास करा सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : सबसे ज्यादा संक्रमित के बाद अब सबसे ज्यादा मौत का टूटा रिकार्ड, एक ही दिन में कोरोना से 7 मृतकों की हुई पुष्टि
बहरियाबाद : पहले छोटे भाई को हराकर प्रधान बना बड़ा भाई और अब देवरानी-जेठानी ने संभाला मोर्चा, एक दूसरे के सामने ठोंका ताल >>