बिना इजाजत एक साथ चुनावी कार्यक्रम कर रहे 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, धारा 144 व कोविड गाइडलाइंस का कर रहे थे उल्लंघन





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के गौरा खास गांव में धारा 144 धारा का खुला उल्लंघन कर रहे करीब 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरूवार को कोतवाल अनुराग कुमार को सूचना मिली कि गांव में करीब डेढ़ सौ लोग पंचायती चुनाव के तहत बिना इजाजत चुनावी सभा कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसके बाद मय फोर्स पहुंचे कोतवाल को देखकर सभी फरार हो गए। जांच में 3 लोगों के नाम सामने आए। जिसके बाद पुलिस ने 150 अज्ञात के खिलाफ धारा 144 व कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईएमए के वाइस चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते कारण को लेकर किया बड़ा खुलासा, दी ये अहम जानकारी
..................जब अपने आप ट्रक में लगी आग और बिना चालक के खुद से स्टार्ट होकर हॉर्न बजाते चल पड़ी ट्रक >>