कोरोना व पंचायत चुनाव की गाइडलाइंस लेकर जनता के बीच पहुंची पुलिस, बिना मास्क के 20 का किया चालान
नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के बरहपुर, नैसारा, रामपुर बंतरा, दवोपुर, मुस्लिमपुर, मऊपारा, सोनौली आदि गांवों में चक्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर से घोषणा करके लोगों को कोविड-19 व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। चक्रमण के दौरान बिना मास्क के घूम रहे 20 लोगों की व बिना नियम के बाइक चला रहे 18 लोगों का चालान भी किया। उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद ने बताया कि क्षेत्र में 144 धारा लागू है। किसी भी स्थान पर चार से अधिक की संख्या में लोग इकट्ठा न हों। प्रत्याशी प्रचार करें तो मास्क जरूर लगाएं और जहाँ सभा करें वहां लोगो की संख्या पांच से अधिक न हो। जो भी व्यक्ति शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवायी की जाएगी। शराब, मुर्गा आदि के बल पर वोट न मांगें, चुनाव की शुचिता बनाये रखने में शासन का सहयोग करें। जो नियम विरुद्ध कार्य करेगा उसे खामियाजा भुगतना ही होगा।