स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का जायजा लेने पहुंचे सीडीओ व एसडीएम, दिया निर्देश





जखनियां। क्षेत्र के पंचायत चुनावों को सकुशल पूर्ण कराने के लिए शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता व उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने भुड़कुड़ा स्थित श्री महन्थ रामाश्रय दास पीजी कालेज परिसर में बन रहे स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल आदि का भी हाल देखा। वहां पर बैरिकेडिंग सहित अन्य सुविधाओं को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराना है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की खामियां चुनाव के दौरान या चुनाव के बाद मिलें। ऐसी स्थिति बनने पर जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत फैज अहमद, इशदेव यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, दूसरी लहर में बुजुर्गों व बच्चों का रखें खास खयाल, इन सामग्रियों का कराएं सेवन
कोरोना व पंचायत चुनाव की गाइडलाइंस लेकर जनता के बीच पहुंची पुलिस, बिना मास्क के 20 का किया चालान >>