खानपुर का युवक और हिमाचल में दहेज हत्या का मुकदमा

खानपुर, गाजीपुर/हिमाचल प्रदेश। थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी एक युुवक और उसके माता पिता के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर थाने में दहेज हत्या का मुकदमा कायम होने का मामला सामने आया है।

बीते 20 सितम्बर को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं सुल्तानपुर जनपद के थाना करौंदीकला के भटौता तुलसी पट्टी गांव के रविन्द्र सिंह ने अपनी तहरीर पर दर्ज इस मुकदमे की प्रतिलिपि शनिवार को पुलिस अधीक्षक सहित खानपुर थाने को भी उपलब्ध करा दी है। हिमाचल प्रदेश की पुलिस को दी गयी अपनी तहरीर में रविन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी बहन अन्नपूर्णा सिंह की शादी 17 जून 2017 को खानपुर के पोखरा मोड़ निवासी रविकान्त सिंह पुत्र अभयजीत से हुई थी। रविकांत अपनी पत्नी अन्नपूर्णा और माता पिता के साथ हिमाचल प्रदेश के पटेहरा गांव में रहकर किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं। अन्नपूर्णा के मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद रविकान्त और उनका परिवार अन्नपूर्णा और उनके मायके वालों से फोर व्हीलर की मांग करने लगा। दहेज की इतनी बड़ी मांग पूरी कर पाने में अन्नपूर्णा के मायके वाले पूरी तरह से असमर्थ थे। जिसके बाद ससुरालीजन अन्नपूर्णा को आये दिन प्रताड़ित करने लगे। अन्नपूर्णा ने अपने साथ होने वाली मारपीट की जानकारी मायके वालों को किसी तरह दी। थक-हार कर शादी के पांच माह बाद ही रविन्द्र अपनी बहन अन्नपूर्णा को लेकर सुल्तानपुर स्थित अपने घर ले आये। लेकिन कुछ समय बाद ससुरालीजन उसे मई माह में विदा कराकर पालमपुर ले गये। रविन्द्र सिंह ने बताया कि पालमपुर में जाते ही उनकी बहन अन्नपूर्णा को फिर से तरह तरह की यातनाएं देकर दहेज की मांग की जाने लगी। आखिरकार बीते 14 सितम्बर की रात में अन्नपूर्णा की मौत हो गई। अन्नपूर्णा के मौत की खबर पालमपुर पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को दी और शव को घर से बरामद कर लिया। फिलहाल रविकांत अपने पिता अभयजीत सिंह और माँ अनीता देवी के साथ फरार है।