विश्व जल दिवस पर वल्लभ भाई पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं ने ली जल संरक्षण की शपथ
खानपुर। क्षेत्र के तेतारपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विश्व जल दिवस पर गोमती की जलधारा में खड़े होकर जल संरक्षण के बाबत शपथ लिया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह ने सभी को गोमती की धारा में खड़े होकर सामूहिक रूप से जल संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रवक्ता व अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जल ही समस्त भौतिक वस्तुओं का कारण और समस्त प्राणियों के जीवन का आधार है। हमारे देश में जल का अपार भंडार है। बस हमें जल को शुद्ध और निर्मल बनाये रखना है। भूगर्भ जलादोहन रोककर जल का संरक्षण और रक्षण करना जरूरी है। कहा कि देश में नदियां धमनी की तरह बहती हैं। हमें उन जल धमनियों को सहेजने और शुद्ध रखने की जरूरत है। नदियों को प्रदूषणमुक्त रखकर व वर्षा की बूंदों को सहेजकर हम अपने जल भंडार को अथाह पूंजी बना सकते है। रामकृपाल ने कहा कि नदियां जलीय, गगनीय सहित स्थलीय जीवों की भी पोषक होती हैं। प्राकृतिक रूप से मिली अमूल्य निधि को संजोकर रखना बहुत जरूरी है।