डरा-धमकाकर व फर्जी दस्तावेज लगाकर शस्त्रों के लाइसेंस लेने पर विधायक मुख्तार अंसारी समेत 4 पर लगा गैंगस्टर





मऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर एक बार फिर से गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते वर्ष 2020 में शस्त्रधारकों के शस्त्र सत्यापन एवं पते के सत्यापन के दौरान दक्षिणटोला क्षेत्र में नाम व निवास स्थान के फर्जी अभिलेख लगाकर अवैध रूप से असलहे का लाइसेंस पाने के आरोप में आईएस-191 गैंग के सरगना व मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी व 3 अन्य के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा था। जिसके बाद जांच में पुलिस ने मामला सही पाया। पुलिस की रिपोर्ट के बाद जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी समेत इसराइल अंसारी, सलीम व अनवर शहजाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में मिला कि उक्त ने डरा-धमकाकर व फर्जीवाड़ा करके शस्त्र के लाइसेंस हासिल किए थे। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों ने नहीं दिया सुविधा शुल्क तो नहीं हो रही मोटर की मरम्मत, 1 माह से जला पड़ा है नलकूप का मोटर
सरकार के 4 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम, एमएलसी ने पात्रों को दिए खेती की जमीन के पट्टे व आवास, गिनाए योगी सरकार के काम >>