किसानों ने नहीं दिया सुविधा शुल्क तो नहीं हो रही मोटर की मरम्मत, 1 माह से जला पड़ा है नलकूप का मोटर
नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर गांव में लगा सरकारी नलकूप का मोटर बीते एक माह से जला पड़ा है और कर्मचारियों की उदासीनता के चलते अब तक नहीं बन पाया है। सरकारी मिस्त्री तथा पम्प आपरेटर भी आंखें बंद किए हुए हैं। जिसके चलते सिंचाई के अभाव में गेहूँ की खेत में खड़ी फसल का दाना पतला हो चला है। किसानों ने बताया कि अभी दो माह पूर्व भी इसी नलकूप संख्या 3 एनएसजी का मोटर खराब हुआ था तो किसानों ने गाजीपुर वर्कशाप में जाकर 1400 रूपए सुविधा शुल्क देकर काम कराया था। लेकिन एक माह बाद ही मोटर पुनः जल गया। बताया कि जला मोटर उसी समय मरम्मत के लिए मुख्यालय पर गया था। लेकिन वहां पुनः रूपए की मांग होने से कोई किसान नहीं जा रहा है। गांव के किसान प्रेमचन्द्र, जयकेश, विजय, प्रेमप्रकाश, गफ्फार आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नलकूप को शीघ्रातिशीघ्र ठीक कराने की मांग की है।