सरकार के 4 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम, एमएलसी ने पात्रों को दिए खेती की जमीन के पट्टे व आवास, गिनाए योगी सरकार के काम





सैदपुर। योगी सरकार के यूपी में 4 साल पूरे होने पर शनिवार को नगर स्थित तहसील सभागार में सरकार की उपलब्धियों की किताब का विमोचन करने के अलावा अन्य कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार की सुबह तहसील सभागार पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने ‘4 साल बेमिसाल’ किताब का विमोचन किया। इसके पश्चात उन्होंने परिसर में मौजूद 4 गर्भवतियों की गोदभराई की। एमएलसी ने नगर की पूजा कसेरा, मनीषा सोनकर, रीना विश्वकर्मा व अंजनी चौहान को रीति-रिवाज के अनुसार पुष्टाहार, फल आदि की टोकरी देकर उनकी गोदभराई की रस्म पूरी की। इसके पश्चात नगर के 3 बच्चों की 6 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। इसके लिए एमएलसी ने नगर के रूद्र, दक्ष व जय कुमार को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार कराया। इसके पश्चात उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। वहां से वो मंच पर पहुंचे और क्षेत्र के धुआर्जुन स्थित चौमुखनाथ धाम के 50 लाख की लागत से सुंदरीकरण के शिलापट्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने 4 साल बेमिसाल किताब का विमोचन किया। विमोचन के बाद एमएलसी ने खोजनपुर के 4 गरीब लाभार्थियों को कृषि के लिए सरकार की तरफ से जमीन के पट्टे का कागज दिया और उनसे कहा कि अब वो उस जमीन पर खेती करके अपना जीवन यापन करें। एमएलसी ने खोजनपुर की लक्ष्मीना देवी पत्नी रामजी गोंड, संतोष पुत्र हिरदू गोंड, हरेंद्र पुत्र मोहन व नीलम पत्नी राधेश्याम को 0.063 हेक्टेयर जमीन का पट्टा दिया। इसके बाद एमएलसी ने क्षेत्र के 10 पात्रों को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाणपत्र दिया। उनसे बाकायदा पूछा कि क्या उन्हें पहली किश्त मिल गई है, ये आवास कौन दे रहा है, ये सब पूछा। एमएलसी ने कहा कि आजादी के बाद ये देश व प्रदेश में ये पहली ऐसी सरकार आई है जिसने अपनी बजाय जनता का भला सोचा है। कहा कि जनता की भलाई व देश प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी दिनरात जुटे हुए हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन एक सांसद के रूप में 5 सालों तक जनता के दुःख दर्द को नजदीक से समझने वाले योगी आदित्यनाथ ने जनता के दुखों को महज 4 सालों में दूर कर दिया है। कहा कि अगले 15 से 20 साल सरकार को और दीजिए और आपको ऐसा यूपी मिलेगा, जिसकी सिर्फ आपने कल्पना की होगी। इसके पश्चात सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से लाइव चल रहे प्रसारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। इस मौके पर बीएसए श्रवण गुप्त, एसडीएम विक्रम सिंह, बीडीओ दिनेश मौर्य, भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू, तहसीलदार दिनेश कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र, धीरज सिंह, अनुराग जायसवाल आदि रहे। संचालन लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डरा-धमकाकर व फर्जी दस्तावेज लगाकर शस्त्रों के लाइसेंस लेने पर विधायक मुख्तार अंसारी समेत 4 पर लगा गैंगस्टर
जन्मदिन पर एमएलसी ने काटा केक, स्मृति चिह्न के रूप में यादें लेकर गए एमएलसी >>