87 कलाकारों को पछाड़कर विजेता बना गाजीपुर का कलाकार, राज्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर हुआ ‘निहाल’
लखनऊ। 16वीं अखिल भारतीय छायाचित्र प्रदर्शनी-2021 का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी द्वारा किया गया। जिसमें छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पुरस्कृत कलाकारों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में कला की दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था सम्भावना कला मंच के कलाकार निहाल कुमार को भी श्रेष्ठता के आधार पर श्रेष्ठ पोर्टफोलियो के लिए पुरस्कृत किया गया। सम्भावना कला मंच के संयोजक डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि निहाल कुमार उन छः कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें 87 कलाकारों के पोर्टफोलियो में से चयनित किया गया है। यह सम्भावना कला मंच और गाज़ीपुर के लिए गौरव का विषय है। जिसके बाद राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के हाथों निहाल कुमार को राज्य ललित कला अकादमी द्वारा स्मृति चिह्न व सम्मान पत्र के साथ 10 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सम्भावना कला मंच के कलाकारों में निहाल सबसे कम उम्र के कलाकार हैं। निहाल कुमार बचपन से ही मंच के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। काशी विद्यापीठ से बीएफए की डिग्री लेकर वर्तमान में वो जामियां मिलिया इस्लामिया, दिल्ली से छायाचित्र में एमएफए कर रहे हैं, सम्भावना कला मंच के गतिविधियों को दिल्ली में भी जारी रखे हुए हैं। निहाल कुमार के पिता डॉ. बलभद्र सिंह हिंदी व भोजपुरी के प्रसिद्ध कवि और आलोचक हैं। जाने-माने चित्रकार डॉ. राज कुमार सिंह इनके चाचा हैं। जिनका विशेष प्रभाव निहाल कुमार के कलाकार मन पर भी पड़ा है। सम्भावना कला मंच के सह-संयोजक चित्रकार राजीव कुमार गुप्ता, सुधीर सिंह, कृष्णा, आशीष, सपना सिंह, मीरा वर्मा, श्वेता राय, अनीता माला एवं पंकज शर्मा, सीमा सिंह के साथ-साथ और अन्य सदस्यों ने अपने कलाकार निहाल को राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर खुशी जाहिर की।