छात्रसंघ चुनाव के लिए बेमियादी अनशन कर रहे छात्रों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में बिस्तर से जारी रखा अनशन
गाजीपुर। पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर 4 दिनों से बेमियादी भूख हड़ताल कर रहे छात्र नेताओं की हालत तीसरे दिन बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उन्हें भर्ती कराए जाने के बाद भी छात्रनेताओं ने वहां भी बैनर आदि लगाकर अनशन जारी रखा। छात्रों ने कहा कि साथियों की तबीयत बिगड़ने के बावजूद जिला व कॉलेज प्रशासन जिस तरह की संवेदनहीनता प्रदर्शित कर रहा है, ऐसे में अगर कोई घटना होती है तो हालात बेकाबू होने के साथ ही भयावह हो सकते हैं और इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज व जिला प्रशासन की होगी। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि हमें झुकाने और दबाने का जो असफल प्रयास किया जा रहा है, उसमें किसी कीमत पर कामयाबी नहीं मिल सकती। कहा कि हम छात्रों की हालत जरूर बिगड़ी है, लेकिन हमारा हौसला और ज्यादा मजबूत हुआ है। अपनी मांगों के समर्थन में हम अपने आंदोलन को और आक्रामक रूप देने का मन बना चुके हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम आमरण अनशन के दौरान ही यहीं पर आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। छात्र नेता किशन यादव ने कहा यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो पीजी कॉलेज से आरंभ हुआ यह अनशन विस्तार रूप लेते हुए पूरे जिले के आंदोलन में परिवर्तित हो सकता है। संदीप यादव ने कहा कि अभी दो जगहों पर आमरण अनशन जारी है, मांग पूरी नहीं हुई तो जिला प्रशासन के खिलाफ तीसरी टीम बनाकर आमरण अनशन किया जाएगा। दीपक कुमार, कमलेश यादव, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, पीयूष बिंद, जगनारायण भारती, अक्षय यादव, प्रवीण पाण्डेय, अनिल कुमार, प्रदीप यादव, शुभम कुशवाहा, सिद्धांत सिंह, शशांक उपाध्याय, मनीष चौधरी, पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी, शिवम उपाध्याय, मनोज राय आदि रहे।