पीएम मोदी व सीएम योगी के चलते पिछले 4 सालों में दूर हुआ यूपी का पिछड़ापन, कोरोना से बर्बाद हुआ अमेरिका लेकिन यूपी का होता रहा चौमुखी विकास - स्वतंत्र देव सिंह





गहमर। ‘उत्तर प्रदेश में संपूर्ण परिवर्तन करना है तो यूपी के अगले 15 वर्ष योगी आदित्यनाथ को देना होगा। इसके लिए आप सभी को हर तरह से सपा, बसपा एवं भ्रष्टाचारियों को रोकना होगा।’ उक्त बातें गुरूवार को एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहीं। संबोधन के दौरान ही उन्होंने देश की सेना को सबसे ज्यादा जवान देने वाली धरती को साष्टांग नमन किया। कहा कि आज भी इस गांव की धरती के करीब 10 हजार वीर भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर तैनात होकर देश की हिफाजत कर रहे हैं। कहा कि धन्य है ये धरती, जहाँ राष्ट्र रक्षा के लिए वीर सपूत पैदा होते हैं। उन्होंने गाजीपुर के सभी ऐतिहासिक पुरुष स्वामी सहजानन्द, वीर शहीद अब्दुल हमीद आदि को नमन करते हुए कहा कि देश की संसद में गाजीपुर के पूर्व सांसद विश्वनाथ गहमरी ने पूर्वांचल की गरीबी का वृत्तांत बताया था और आज उनकी कल्पना, गंगा पर सेतु बनने का सपना जिले के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा के प्रयास से पूरा हो रहा है। सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर देश की बागडोर नरेन्द्र मोदी एवं यूपी की योगी आदित्यनाथ के हाथ में नहीं होती तो प्रदेश के अन्दर विगत 4 वर्षों में 40 लाख लोगों को पक्का मकान कैसे मिलता, 2 करोड़ 63 लाख शौचालय, 1 करोड़ 38 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन, 18 हजार ऐसे गांव जो आजादी के बाद से ही विद्युत कनेक्शन से वंचित थे, उन्हें कनेक्शन कैसे मिलता। कहा कि पीएम मोदी ने उन्होंने गर्व की अनुभूति कराया है। कहा कि कोरोना काल में सिर्फ 33 करोड़ की आबादी वाला विकसित देश अमेरिका बर्बाद हो गया और एक भी टेस्टिंग लैब व किट के अभाव में 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को पीएम मोदी व सीएम योगी की सरकार ने बचा लिया। बचाया ही नहीं बल्कि वैक्सीन बना कर सुरक्षित भी कर दिया और अब दुनिया भर के 125 देशों में वैक्सीन भेजकर पूरी दुनिया में भारत को मजबूती देने का भी काम कर रहे हैं। कहा कि पूर्वांचल के जनपदों मे दिमागी बुखार से प्रतिवर्ष हजारों बच्चों की जान चली जाती थी, लेकिन सरकार के प्रयास से विगत 4 वर्षों में इस पर 95 प्रतिशत की कमी आई है। दावा जताते हुए कहा कि सीएम योगी व पीएम मोदी पर कोई भ्रष्टाचार का एक छोटा सा आरोप भी नहीं लगा सकता है। प्रदेश में हुई किसी भी नियुक्ति में कोई रूपए देने का दाग नहीं लगा सकता। ये सरकार की ईमानदारी और पारदर्शिता का परिणाम है। कहा की आप 100 टका अपने नेतृत्व पर विश्वास करिए। शान्ति, समरसता, सबका साथ व सबका विकास विश्वास के साथ होगा। गांव, गरीब व किसान को कोई खुशहाल रख सकता है वो वो हैं सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप अपना पेट काटें लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। कहा कि अपने बच्चों से किसी भी तरह की नशे की सामग्री न मंगवाएं, कभी बेटियों को पैरों से न छुएं, पत्नी पर कभी हाथ न उठाएं, माता-पिता के चरणों में रोज बैठें, किसी गरीब पर कभी हाथ न उठाएं। कहा कि कभी किसी को कुचलते हुए आगे मत बढें और जब गुस्सा आए तो धर्म की शरण में चले जाइये, आपका कल्याण हो जाएगा। कहा कि भाजपा पवित्र संगठन है, जिसका गौरवशाली इतिहास है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिकों व 1971 के युद्ध में शहीद शौकत अली की विधवा मदीना खातून को सम्मानित किया। इसके पूर्व विधायक सुनीता सिंह एवं परीक्षित सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की पगड़ी बांधकर व मुकुट लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक अलका राय, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव, सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, डॉ. सुदामा पटेल, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, पप्पू सिंह, शशिकान्त शर्मा, अखिलेश सिंह, रमेश सिंह पप्पू, विष्णु प्रताप सिंह, रामनरेश कुशवाहा, अनिल यादव, विनोद अग्रवाल आदि रहे। आभार जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ज्ञापित किया।

इसके पूर्व गहमर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ऐतिहासिक मां कामाख्या देवी के मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन पूजन करके सिर नवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्रसंघ चुनाव के लिए बेमियादी अनशन कर रहे छात्रों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में बिस्तर से जारी रखा अनशन
शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने के लिए जुटेगा प्राशिसं, बैठक में जिलाध्यक्ष ने दिया भरोसा >>