एनसीसी का कैंप लगाने के आवेदन के साथ एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर तक पहुंचे प्रधानाचार्य





कासिमाबाद। क्षेत्र स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ने बुधवार को एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर को प्रार्थना पत्र सौंपकर कॉलेज में एनसीसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने की अपील की। बताया कि आजादी के साल 1947 में तहसील के पास खुला ये कॉलेज जिले के प्रतिष्ठित व अनुशासन पसंद कॉलेजों में से एक है। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होने के चलते विद्यालय में काफी दूर दराज से करीब 2000 छात्र अध्ययनरत हैं। कहा कि यहां बच्चों के लिए आवश्यक खेल संसाधन भी हैं। प्रतिवर्ष कॉलेज जिला स्तरीय खेलों व रैलियों में प्रतिभाग कर सम्मानजनक स्थान हासिल करता है। ऐसे में अभिभावकों की मांग है कि यहां भी एनसीसी का प्रशिक्षण कराया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाए सौभाग्य योजना के 5 पेटी बल्ब
खानपुर बाजार में हुआ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष ने की अपील >>