5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, बिना समुचित संसाधन जीवन जीने के सिखाए गए गुर
जखनियां। क्षेत्र के मनिहारी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने स्काउट ध्वज अवतरण एवं राष्ट्रगान के बाद शिविर का निरीक्षण किया। प्रशिक्षुओं ने आपदा प्रबन्धन, यातायात के नियम, बिना समुचित संसाधन आग जलाना व बुझाना, बेसिक इलेक्ट्रिकल वर्क, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग, आत्मरक्षा के गुर, ड्रग्स एवं एड्स जागरूकता, संकेत वार्ता, बिना बर्तन के खुले स्थान पर भोजन बनाना, बिना स्ट्रेचर के उपचार को ले जाने आदि दर्जनों तरह के गुर सीखे। ब्लॉक स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा ने सभी गुर सिखाते हुए उन्हें आगामी जीवन में उपयोग करने की सलाह दी। बीईओ सुदामा, शादियाबाद थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने शिविर का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं की प्रतिभा देखी और सरहना की। कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग जीवन जीने की एक कला है। इसमें बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक व सामाजिक गुणों का विकास होता है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन न्यूटन के दिए गए गति के तीन नियमों का अनुसरण अवश्य करता हैं। इस मौके पर प्रभुनारायण राम, चन्द्रभान राम, शरद यादव, रामलखन यादव, प्रमोद यादव, गोविन्द चौहान, श्रीराम सिंह यादव, हंसराज, अर्जुन यादव, अनिल कुमार कुशवाहा, एनपीआरसी वीरेंद्र सिंह आदि रहे।