राहगीरों के खतरनाक साबित हो रहा गोंडा-लखनऊ राजमार्ग, आए दिन छिनैती के बावजूद पुलिस का रवैया ढुलमुल
कर्नलगंज। क्षेत्र स्थित गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर पिपरी तलैया के पास नगवा से निकलने वाली सड़क और कर्नलगंज सरयू पुल के पार धौरहरा चौराहे तक का क्षेत्र बेहद सुनसान होने के चलते बीते कुछ माह में कई राहगीरों संग छिनैतियां हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिसके चलते लोगों में भय व्याप्त है। इस एरिया में आए दिन वारदातें होने से लोग अब इधर से गुजरना नहीं चाहते। अंधेरा होते ही रास्ता पूरी तरह से सुनसान हो जाता है। राहगीरों के अनुसार, क्षेत्र में मोबाइल उचक्कों का गिरोह सक्रिय है जिसमें कुछ युवक शामिल हैं और वो मुँह पर गमछा बांध कर रात में साइकिल सवारों व पैदल राहगीरों संग छिनैतियां करते हैं। सबसे ज्यादा वो लोग शिकार होते हैं, जो अंधेरे के चलते मोबाइल का टॉर्च जलाकर रास्ता पार करते हैं। इस दिशा में अब तक पुलिस बेखबर है। वहीं अधिकांश लोग तो पुलिस तक पहुंचते ही नहीं हैं। लोगों की मांग है कि उक्त राह पर पुलिस पिकेट बनाई जाए या वहां गश्त बढ़ाई जाए।