अभिभावक छात्र एकता मंच संयोजक ने लगाया थानेदार पर बड़ा आरोप, कार्रवाई की मांग
मऊ। स्थानीय अभिभावक छात्र एकता मंच के संयोजक राजविजय यादव ने सराय लखंसी थानाध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया है। श्री यादव ने बताया कि वो विद्यालयों द्वारा कानून व बोर्ड के निर्देशों का उल्लघंन करने व कोरोना काल की फीस लेने के विरोध में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। आरोप लगाया कि इसके चलते थानाध्यक्ष कैंपेन चलाने पर उन्हें गांजा व कट्टा के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे और कैंपेन न चलाने को कहते हुए ऐसा करने पर जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।