महिला सशक्तिकरण के लिए प्रशासन तत्पर, हाईस्कूल व इंटर में गांव की टॉपर छात्राओं के नाम से लगेगा तालाब पर बोर्ड - एसडीएम





जखनियां। तहसील सभागार में महिला सशक्तिकरण और महिलान्मुखी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण स्तर पर संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों, राजस्व विधियों में महिला अधिकारों से सम्बन्धित प्रावधानों, राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास, हैसियत प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु उपलब्ध करायी जा रही है। कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत किये गये पट्टों के सापेक्ष महिला पट्टेदारों को पट्टा-अभिलेखों का वितरण किया जाय। उन्होंने पात्र गरीब एवं असहाय महिलाओं को आवासीय पट्टा दिये जाने की कार्यवाही पूर्ण करते हुए महिला पट्टेदारों को पट्टा अभिलेखों का वितरण करने की बात कही। कहा कि महिलाओं द्वारा पौधरोपण भी कराया जायेगा। बताया कि गांव में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा के नाम का बोर्ड गांव के किसी तालाब पर एक वर्ष तक के लिए लगाया जाय तथा उक्त तालाब का सुन्दरीकरण मनरेगा के अन्तर्गत कराया जाएगा। वरासत अभियान के दौरान दर्ज महिला खातेदारों व सह-खातेदारों को आगामी 8 मार्च को खतौनी की नकल का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विनोद यादव, अनीता देवी, नम्रता गुप्ता, विभा यादव, सुनीता, मंजू देवी, निर्मला देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रोडवेज की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक
किशोरी को लेकर फरार युवक गिरफ्तार, मेडिकल को गई किशोरी >>