तहसील धमके डीएम के निरीक्षण में गायब मिले दो पूर्ति निरीक्षकों पर गिरी गाज, परिसर में गंदगी देख कर्मियों को लगाई फटकार
कर्नलगंज। स्थानीय तहसील का औचक निरीक्षण गुरूवार को जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने किया। इस दौरान ड्यूटी से नदारद रहे तहसील के दोनों पूर्ति निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद तहसील में खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने पूर्ति कार्यालय में ड्यूटी से गायब रहे पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी तथा दिनेश कुमार वर्मा को नोटिस जारी करने व उनका वेतन रोकने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो/अभिलेखागार कक्ष में फैली गंदगी और पान की पीक को देखकर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उसके पश्चात तहसील सभागार के समस्त पटल का निरीक्षण किया और मिली खामियों को दूर करने एवं अभिलेखों की बाईडिंग कराये जाने और साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश भी दिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी के कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उसी दौरान नगर पालिका परिषद कर्नलगंज से संबंधित किसी शिकायत पर अवर अभियंता पूजा शुक्ला को भी तलब किया। तत्पश्चात उन्होंने खतौनी आदि कार्य को भी देखा और सभी को निर्देश दिये कि लम्बित मामलों का निस्तारण किसी भी हाल में समय से किया जाए तथा जन शिकायतों को निपटाने में तेजी लाकर उन्हें तय समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाये। डीएम ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। गौरतलब है कि जिलाधिकारी के उक्त निरीक्षण की पूर्व में सूचना ना होने से कई फरियादी अपनी समस्यायें जिलाधिकारी को सुनाने से वंचित रह गये, जिसके बाद उन्हें मायूस होना पड़ा।