चुनावों की कुशलता के लिए आबकारी निरीक्षक ने चौकीदारों संग की बैठक





जखनियां। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए आबकारी निरीक्षक जमशेद ने शुक्रवार को बहरियाबाद व सादात थानाक्षेत्र के ग्रामीण चौकीदारों संग थाने में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में अवैध ढंग से शराब बनाकर बेचने वाले, अवैध परिवहन आदि की सूचना मिलने पर तत्काल हमें दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने उन्हें अपना नंबर भी उपलब्ध कराया। इस मौके पर बहरियाबाद के उपनिरीक्षक व सादात के थानाध्यक्ष सहित राम कुंवर चौहान, लोकनाथ राजभर, संतोष यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भवानीनंदन यति ने सर्वसहयोग से दिए 1 करोड़ 1 लाख, कहा - ‘श्रीराम मंदिर का निर्माण राष्ट्र गौरव का निर्माण’
2022 की सपा सरकार कोई नहीं रोक सकता, हर वर्ग का मिल रहा समर्थन - पूर्व विधायक >>