27 फरवरी तक चलेगा श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान, मंदिर निर्माण का पुण्य पाने से अछूता न रहे कोई, इसलिए घर-घर जाएं रामभक्त - प्रमोद वर्मा
जखनियां। श्री रामचंद्र भूमि तीर्थ स्थल मंदिर निर्माण में समर्पण निधि अर्पित करने वालों का कारवां बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के लोग मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए रामभक्तों को बुलाकर सपरिवार समर्पण कर रहे हैं। खंड संयोजक प्रमोद वर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम का मंदिर सिर्फ हिंदू के आस्था का केंद्र नहीं होगा, बल्कि पूरे विश्व के सामने आस्था का एक मिसाल बनेगा। कहा कि अब तक भारत विभिन्न स्मारकों के लिए जाना जाता था लेकिन अब भारत सबसे सुंदर और भव्य श्रीराम मंदिर के लिए भी जाना जाएगा। कहा कि मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश व समाज में गजब का उत्साह है। लोगों की अभिलाषा है कि जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाए और वो अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। इसके लिए वह गिलहरी के भांति समर्पण और माता शबरी के भांति तर्पण भाव से अर्पण कर रहे हैं। श्री वर्मा ने बताया कि समर्पण अभियान सिर्फ 27 फरवरी तक चलने वाली है, इसके बाद समर्पण राशि को नहीं स्वीकार किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने रामभक्तों से अपील किया कि इस पुण्य को पाने से कोई भी परिवार अछूता न रहे और वो घर-घर जाएं। इस मौके पर सह जिला कार्यवाह दुर्गा प्रसाद, गणेश मद्देशिया, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, सुनील सिंह टिंकू, प्रशांत सिंह, राहुल चौरसिया, मनोज गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिव शंकर चौहान, राजू गुप्ता, पंकज सिन्हा, सचिन चौरसिया, आदित्य मोदनवाल आदि रहे।