यूबीआई शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पर खाताधारकों ने लगाया अभद्रता का आरोप





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में लेनदेन करने के नाम पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश कुमार पर खाताधारकों ने उनके साथ परेशान किए जाने व तू-तू मैं-मैं करने का आरोप लगाया है। ग्राहकों का आरोप है कि योगेश कुमार लंच के नाम पर कैश काउंटर को 2 बजे ही बंद कर देते हैं। इसके बाद बैंक में दूरदराज से आए ग्राहकों को घंटों बैठाकर इंतजार कराने के बाद भी भुगतान नहीं करते, जिसके चलते उन्हें बिना भुगतान के वापस जाना पड़ता है। ग्राहकों द्वारा पूछने उन्हें कोई समुचित जवाब तक नहीं दिया जाता। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है। गौरतलब है कि बैंक में लंच के लिए सिर्फ दोपहर 2 से ढाई बजे तक का ही समय निर्धारित है। इसके बाद साढ़े 3 बजे तक लेनदेन करने का नियम है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 27 फरवरी तक चलेगा श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान, मंदिर निर्माण का पुण्य पाने से अछूता न रहे कोई, इसलिए घर-घर जाएं रामभक्त - प्रमोद वर्मा
पैसेंजर ट्रेनों के संचालन व खराब हैंडपंपों की मरम्मत को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीआरएम को भेजा पत्रक >>