पेट्रो उत्पादों की बढ़ती कीमतों व किसान कानूनों की वापसी के लिए भाकपा ने किया धरना, एसडीएम को सौंपा पत्रक
जखनियां। पेट्रो उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने पर सोमवार को भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और उपजिलाधिकारी सूरज यादव को ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि पेट्रोल, डीजल आदि के मूल्यों में की जा रही बेतहाशा वृद्धि को सरकार तत्काल वापस ले। इसके अलावा तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी का रास्ता सरकार साफ करे। एमएसपी की गारंटी देने के साथ ही 2020 बिजली संशोधन अध्यादेश पर रोक लगाई जाए। मांग करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूर्ण रुप से लागू करके सरकार न्याय करे। उन्होंने पत्रक देकर कहा कि किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए व उन पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, वीरेंद्र गौतम, हंसा, मंसा, शीला, सुनैना आदि रहे।