स्वास्थकर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब 50 से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका, ये है सरकार की तैयारियां
गाजीपुर। कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी व दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं अब विभाग और शासन ने तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के आमजन का टीकाकरण करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके मद्देनजर जनपद में करीब 6 लाख लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग को दिशा निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में शनिवार की ही देर शाम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 का जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 50 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कराए जाने का कार्यक्रम शुरू कराने की योजना है। इसके मद्देनजर आबादी का 14 प्रतिशत लोग 50 साल से ऊपर के हैं, जिनकी संख्या 5, लाख 99, हजार 236 है। इसके लिए शासन द्वारा एक एप लांच करने की योजना है। जिसके माध्यम से 50 साल के ऊपर वाला व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन खुद करेगा। इसके पश्चात आने वाले दिनों में उसके टीकाकरण की जानकारी उसके मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग के द्वारा 17 ब्लॉक के 74 सत्र स्थल बनाए जाने की योजना है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया कि सैदपुर ब्लॉक में 38 हजार 537, देवकली में 37 हजार 216, मिर्जापुर में 34 हजार 970, मनिहारी में 35 हजार 549, जखनियां में 36 हजार 285, सुभाकरपुर में 34 हजार 384, जमानियां में 42 हजार 949, भदौरा में 36 हजार 866, रेवतीपुर में 25 हजार 910, बिरनो में 27 हजार 150, करण्डा में 23 हजार 577, मोहम्मदाबाद में 42 हजार 504, गोड़उर में 31 हजार 235, बाराचंवर में 33 हजार 405, कासिमाबाद में 39 हजार 703, मरदह में 30 हजार 503 और सदर में 44 हजार 888 लोग 50 साल अधिक उम्र के हैं। बैठक में डॉ उमेश कुमार ने जिलाधिकारी को अब तक हुए टीकाकरण का ब्योरा देते हुए बताया कि जनपद में 13 हजार 404 हेल्थ केयर वर्कर में से अब तक 9904 का, 4929 पुलिसकर्मियों में से 3245, 630 नगरपालिका कर्मचारियों में से अब तक 444 का, 1204 राजस्वकर्मियों में से 697 का व पंचायती राज विभाग के 3592 कर्मचारियों में से 2771 का टीकाकरण हुआ है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करने की बात कही, ताकि शेष बचे हुए लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराया जा सके।