लंबे समय बाद अपने नौनिहालों के ‘सुरक्षित स्वागत’ को तैयार लालसा इंटरनेशनल स्कूल, आर्थिक समस्याओं को देख प्रवेश में दी गई विशेष छूट





बहरियाबाद। ‘काफी लंबे समय से ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से शिक्षण कार्य करते हुए रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशलन स्कूल आगामी 1 मार्च से अपने सभी नौनिहालों का स्कूल परिसर में ‘कोरोना सुरक्षित’ स्वागत करने के लिए कोरोना गाइडलाइंस की पूरी तैयारियों के साथ तैयार है।’ उक्त बातें रविवार को लालसा गु्रप ऑफ एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए स्कूलों के खुलने से पूर्व ही सभी कक्षाओं समेत पूरे परिसर, शौचालय आदि की संपूर्ण सफाई कर उन्हें सेनेटाइज करा दिया गया है। बताया कि स्कूल खुलने के बाद सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का शत प्रतिशत पालन कर बच्चों के पठन-पाठन के लिए तैयारियां व कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। बताया कि इसके अलावा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए भी गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। अभिभावकों से भी अपील करते हुए प्रबंधक अजय यादव ने कहा कि वो घर पर कोविड-19 के गाइडलाइंस का बच्चों से पालन कराएं और शिक्षा-दीक्षा में सहयोग करें। श्री यादव ने कहा कि सीबीएसई से नए सत्र के लिए मिले गाइडलाइंस के बाद नए सत्र के लिए आवदेन भी शुरू कर दिए गए हैं। बताया कि कोरोना से उपजी आर्थिक व अन्य समस्याओं को ध्यान में रखकर अभिभावकों को प्रवेश शुल्क में विशेष छूट दी गई है, जिसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद विधायक प्रतिनिधि ने किया जापानी बुखार टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
रोडवेज बस की टक्कर से चिकित्सक की हालत गंभीर, रेफर >>