पुलिस कप्तान ने किया खानपुर थाने व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण, मेडल पाने वाले एसओ की तारीफ कर सीओ को दिया वाहनों की नीलामी का निर्देश
खानपुर/गाजीपुर। स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण शुक्रवार पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने किया। एसपी के आने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपी ने अपने निरीक्षण में महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, सीसीटीएनएस, कैंटीन, बैरक आदि का निरीक्षण किया। कम्प्यूटर कक्ष में सभी अभिलेखों और मौजूद असलहों का भी निरीक्षण किया और उन्हें पुलिसकर्मियों से असेंबल व डिस्मेंटल कराकर देखा। इसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र में घटने वाली आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए एसपी ने मुख्य रूप से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों से विशेष चौकसी बरतने की बात कही। इसके अलावा रात में चौकीदारों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पारिवारिक विवाद जमीनी विवाद सहित अन्य गंभीर लड़ाई झगड़ों के मुकदमों की समीक्षा की। एसपी ने सार्वजनिक विवादों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ छापेमारी के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बीते गणतंत्र दिवस पर मेडल पाने वाले थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को क्राइम रोकने और रात्रि गश्त दुरुस्त करने के लिए तारीफ भी की। बताया कि सिधौना और मौधा पुलिस चौकी के नए भवन के लिए शासन से अनुमति लेकर जल्द ही बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान थाने में मुकदमे के कबाड़ हो चुके वाहनों को देख उन्होंने क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी को निर्देशित किया कि सभी सीज और प्रतिबंधित कबाड़ वाहनों को एक सप्ताह के अंदर नीलामी प्रक्रिया अपनाकर निस्तारण करें। उन्होंने थाना परिसर की चहारदीवारी और विवेचना कक्ष के साथ आरक्षी आवास के लिए तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश देकर रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की सांस अटकी रही। इसी क्रम में एसपी ने पुलिस लाइन का भी वार्षिक निरीक्षण किया और वहां पर परेड की सलामी ली। इसके पश्चात उन्होंने डायल 112, कन्ट्रोल रूम, महिला बैरक आदि का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीओ ओजस्वी चावला समेत कोतवाल आदि रहे।