चोरी करते देखने पर बदमाशों ने की थी युवक की हत्या, लूट-चोरी व हत्याएं करने वाले गिरोह के 3 खूंखारों की गिरफ्तारी से पुलिस को मिली संजीवनी





मुहम्मदाबाद। भांवरकोल व बरेसर समेत क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने क्षेत्र में लूट व हत्याएं करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटे गए सामान भी बरामद किए हैं। बुधवार की रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक ही बाइक से भरौली से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम रसूलपुर गांव में चेकिंग करने लगी। तभी बाइक आती दिखी और उसे रोकने पर भागने लगे। जिसके बाद टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने लाए। उन्होंने अपना नाम शाहिद उर्फ लड्डन पुत्र हसन रजा निवासी मिरदहां मुहल्ला, जामा मस्जिद मुहम्मदाबाद, चंदन यादव पुत्र स्व. सुदामा यादव निवासी रसूलपुर बरेसर व ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवधनी निवासी न्यायीपुर बरेसर बताया। तलाशी में उनके पास से दो अवैध तमंचे समेत 1 लाख 62 हजार रूपए व उनकी निशानदेही पर लूट व चोरी किए गए सामान मिले। पता चला कि उनके पास से मिले 1 लाख 62 हजार रूपए भांवरकोल से लूटे गए 1 लाख 70 हजार रूपए में से बचे हैं। वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस को करीब 500 ग्राम चांदी के जेवर, सोने की 4 कील, 3 जोड़ी कान की टप्स मिले। बदमाशों ने सख्ती से पूछताछ में बताया कि बीते 7 फरवरी की शाम को अलावलपुर स्थित सराफे की दुकान की चंदन यादव व फरार साथी खेसारी यादव ने रेकी की और फिर उसी रात में दुकान के पीछे सेंध मारकर चोरी भी की। स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी के दौरान एक व्यक्ति द्वारा देख लिए जाने पर उन्होंने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए। बहरहाल, बीते कुछ दिनों में जिले भर में हुई कई घटनाओं के बीच बदमाशों की ये गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इधर पुलिस पकड़े गए बदमाशों के फरार साथियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ढाबे पर खाना खाते हुए गिरफ्तार हुआ 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर, गया जेल
किशोरी को लेकर फरार युवक गिरफ्तार, किशोरी बरामद >>