पानी से भरे जर्जर सड़क में छात्रों ने धोए कपड़े, डीएम को पत्र भेज की मरम्मत की मांग





गाजीपुर। क्षेत्र के फतेहपुर सिकंदरा गांव स्थित फुल्लनपुर-मिरनापुर मार्ग जनप्रतिनिधियों की अनदेखी व सौतेले रवैये के चलते पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया और उक्त मार्ग से लोगों का आवागमन भी खतरनाक हो गया है। सड़क पर जलभराव की समस्या के चलते लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। साथ ही क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। लोगों की समस्याएं देखते हुए ग्रामीणों व छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में उक्त पानी से भरे सड़क पर सांकेतिक रूप से कपड़ा धोकर व शासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट कर विरोध जताया। छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकारें विकास का चाहे कितना भी बड़ा दावा कर लें लेकिन उनके दावों पर पानी इस तरह की दुर्व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेर देती हैं। कहा कि जिला मुख्यालय से सटे हुए इस गांव में आखिर आमजन को उनका हक कब तक मिलेगा। इस तरह का नारकीय जीवन सरकारी तंत्र की नाकामी के चलते ही लोगों को मिलता है। कहा कि सरकार के गड्ढा मुक्त दावे को ये सड़क मुंह चिढ़ा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग किया कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, मुन्ना उपाध्याय, गिरीश दीक्षित, चंदन यादव, संदीप यादव, प्रवीण पाण्डेय, विशाल सिंह, महेंद्र राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार के पिता को धमकाने पर पत्रकारों ने एसपी सिटी को दिया पत्रक
भीमापार : टीएलएम से बच्चों की अधिगम क्षमता का होता है विकास, मेले में बरहपार नसरतपुर रहा अव्वल >>