शटर चांडकर उड़ाए 20 लाख के मोबाइल, साढ़े 4 बजे भोर में राजमार्ग पर चोरी कर पुलिस को दिया चैलेंज
सैदपुर। एलआईसी कार्यालय के स्थानीय शाखा के बगल में मेन रोड पर स्थित मोबाइल की दुकान का शटर चांड़कर सोमवार की भोर में चोर करीब 20 लाख रुपये का मोबाइल लेकर निकल गए। सुबह चोरी का पता चलने पर दुकानदार सौरभ जायसवाल समेत नगर के सैकड़ों व्यापारियों पहुंच गए। सूचना पाकर सीओ राजीव द्विवेदी, कोतवाल समेत पुलिस फोर्स पहुंची और सीसी टीवी फुटेज खंगाला एवं पेन ड्राइव में फुटेज लिया। जय भवानी मोबाइल सेंटर के नाम से नगर के वार्ड तीन निवासी सौरभ जायसवाल की मोबाइल की बड़ी दुकान मेन रोड पर है। रोज की भांति रात में वे दुकान बंद कर घर चले गए। भोर में 4.27 बजे सामने का शटर लोहे के राड से चाड़कर दो चोर अंदर घुसे और बाहर खड़े उनके साथी ने चाड़े गए शटर के आगे टीनशेड रख दिया ताकि किसी को पता न चलने। अंदर घुसे चोरों ने दुकान में रखे लोहे के मजबूत लॉकर का लॉक भी लोहे के राड से तोड़ दिया और उसमें रखे सैकड़ों मोबाइल में से सिर्फ महंगे मोबाइलों में 110 पीस मोबाइल निकाला। इसके बाद उसे साथ लाये बोरे में भरने लगे लेकिन जगह कम पड़ता देख उन्होंने डब्बों में से मोबाइल निकाल लिया और चार्जर, इयरफोन व डब्बे वहीं छोड़ सिर्फ मोबाइल निकालकर चोर बगल की गली के तरफ वाले शटर का नट-बोल्ट खोलकर 4.55 बजे दुकान से निकल गए। चोर सभी कीमती मोबाइल ले गए हैं जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। सुबह बाहर टहल रहे दुकान के बगल में रहने वाले सुनील कुशवाहा ने शटर के आगे टीनशेड रखा देखा तो सौरभ को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर सौरभ पहुंचे और टीनशेड हटाया तो शटर चांड़ा हुआ दिखा। बगल का शटर उन्होंने उठाया तो उठ गया। अंदर जाकर देखा तो मोबाइल गायब देख उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी, कोतवाल रविंद्रभूषण मौर्या, क्राइम इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव, उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, कस्बा चौकी इंचार्ज, उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा समेत फोर्स पहुंच गई। सीसी टीवी फुटेज खंगाला तो एक चोर का चेहरा साफ दिख रहा है जबकि दूसरे ने चेहरे पर गमछा बांध रखा है। वहीं सामने के एक दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता चला कि कुल 6 चोर थे और वो किसी टेम्पो से आये थे। चोरी के पूर्व कई दिन तक रेकी किये जाने की सम्भावना जताई जा रही है। क्योंकि चोरों को पता था कि मोबाइल लॉकर में रखे गए हैं साथ ही ये भी पता था कि गली वाले शटर में लॉक की बजाय सिर्फ नट बोल्ट लगाया गया है। इसीलिए वो अंदर घुसते ही सबसे नट बोल्ट को खोलकर भागने का रास्ता तैयार किये थे। इस बाबत क्षेत्राधिकारी ने कहा कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा लिखवा दिया गया है। चोरों का पता लगाने के लिए तीन टीम गठित की गई है। शीघ्र ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वहीं इस तरह की चोरी को पुलिस के लिए चैलेंज माना जा रहा है। क्योंकि अममून चोरी रात में होती है लेकिन मेन रोड पर स्थित दुकान में भोर में चोरी कर चोरों ने पुलिस को चैलेंज किया है। भोर में चोरी की बात जानकर हर कोई हैरान है। दो चोर दुकान के अंदर सीसी टीवी फुटेज में दिख रहे हैं और 4 बाहर खड़े थे। चोरों द्वारा प्रयोग किया गया लाेहे का राड दुकान के पीछे खाली पड़े जमीन पर मिला। जिस टीनशेड का चोरों ने उपयोग किया था वह टीनशेड बगल में रहने वाले का है जो बाहर ही रखा था। इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि चोरों ने पहले रैकी की होगी। इसके बाद उन्होंने चोरी को अंजाम दिया। सीसी टीवी में चाेर दुकान घुसने के बाद सीधे लाकर के पास गए हैं। उन्होंने दुकान के शो-केस में रखे मोबाइल को हाथ तक नहीं लागया है। सस्ते व की-पैड मोबाइल को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया है।