पहले से छापकर पकड़ा दिए गए बयानों को पढ़कर हताशा कम करता है विपक्ष, देश को विश्वगुरू बनाने की राह में बड़ा कदम है बजट-2021 - प्रभारी मंत्री





गाजीपुर। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रस्तुत बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रविवार को भाजपा गाजीपुर द्वारा नगर के रायल पैलेस में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के समग्र ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने वैश्विक महामारी मे भारत को सुरक्षित रखते हुए आर्थिक प्रगति को प्रभावित नहीं होने दिया है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का हर क्षण, हर पल व रक्त का हर बूंद देश को समर्पित है। उनके नेतृत्व में राष्ट्र लगातार विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। जिस तरह का भाव उन्होंने देश के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य सेवाकर्मियों मे जगाया है, कोरोना वैक्सीन का जो निर्माण व आविष्कार किया है उससे दुनिया ने भारत का लोहा माना है और भारत के सामने नतमस्तक हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे मनरेगा रोजगार की संजीवनी अवसर बना तथा इस बजट में आधारभूत ढांचे की मजबूती के साथ कृषि, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्रों में बजट के लिए अपार संभावनाएं रखी गई और इसके लिए सरकार समेकित प्रयास कर रही है। कहा कि पर्यावरण व हवा शुद्ध रहे इसके लिए सरकार ने देश के 42 बडे़ शहरों में, जहाँ की आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहाँ पर्यावरण को दुरूस्त करने की इच्छा दिखाई है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए प्रदेश के चार जनपदों, श्रावस्ती, सोनभद्र, बिजनौर और लखनऊ में एकलव्य विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है जहाँ वे सहशिक्षार्थी के रूप में रहेंगे। कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो इस लक्ष्य के लिए सरकार चाहती है कृषि एवं उसके सह उद्यम को बढ़ावा मिले। कहा कि मत्स्य क्षेत्र में भारत निर्यातक देशों में दूसरे नम्बर पर है। देश कृषि एवं खाद्यान्न में आत्मनिर्भर हो, इसके लिए सरकार ने 2014 से लगातार एमएसपी में वृद्धि जारी रखते हुए आनाजों की रिकॉर्ड खरीद की है। सार्वजनिक क्षेत्र के घाटे में चल रहे संस्थानों को बंद करने तथा उसे निजी क्षेत्र में देने पर उन्होंने कहा कि इन्हें अगर लगातार चालू रखा गया तो राजकोषीय घाटा लगातार बढ़ता रहेगा। सरकार उस राजकोषीय घाटे को बढ़ने से रोकेगी तथा स्वामित्व योजना के माध्यम से छोटी छोटी कंपनियों को सरकार प्रोत्साहित कर रही है, जिससे स्वामित्व के साथ हर क्षेत्र में काम करने के लिए लोग आगे आएं। उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना के लिए बजट में 3728 करोड़ रूपया रखा गया है। बजट पर विपक्षी दलों के लोगों के प्रतिक्रिया की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बिना देखे पहले से टाइप करके छापे गए बयान को अपनी प्रतिक्रिया बताकर जारी कर देते हैं। आज विपक्ष पूर्वाग्रह से ग्रसित प्रधानमंत्री मोदी की रफ्तार से भ्रमित होकर कुंठा ग्रस्त व हताश है। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, बृजेंद्र राय, प्रभुनाथ चौहान, सरिता अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जितेन्द्र नाथ पांडेय, नरेन्द्र सिंह, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, योगेश सिंह, शशिकान्त शर्मा, सरोज मिश्रा, रुद्रा पांडेय, शीला सोनकर, सुमित तिवारी आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व संचालन विनोद अग्रवाल ने किया। आभार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : मोमबत्ती जलाकर छात्रों ने किया शहीदों को नमन, दी श्रद्धांजलि
24 सालों में पहली बार बजट पेश करने पर ऊपर गया शेयर सूचकांक, ई-पोर्टल से जुड़ेंगी देशभर की मंडियां - प्रभारी मंत्री >>