गाजीपुर : मोमबत्ती जलाकर छात्रों ने किया शहीदों को नमन, दी श्रद्धांजलि





गाजीपुर। पुलवामा हमले में शहीद मां भारती के 40 सच्चे सपूतों की याद में रविवार को नगर स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में छात्रों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में सभी ने देश की आन, बान व शान की हिफाजत के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर उनकी शहादत को नमन किया। छात्रनेता ने कहा कि भारत के हर नौजवान को इन वीर सपूतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक राय, छात्र नेता आकाश तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, दीपक कुमार, शिवम उपाध्याय, राजू पाण्डेय, विकास यादव, विपिन यादव, अजय सरोज, कमलेश गुप्ता, मोहन रावत, कुनाल शिवम राय, अमित राय जस्सू, हिमांशु राय, दीपक तिवारी, रवि यादव, अभिषेक यादव, राजू पटेल, रोहन यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डॉ. विजय यादव ने काटा फीता, कहा - ‘भविष्य में भी उपलब्ध कराएंगे ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म’
पहले से छापकर पकड़ा दिए गए बयानों को पढ़कर हताशा कम करता है विपक्ष, देश को विश्वगुरू बनाने की राह में बड़ा कदम है बजट-2021 - प्रभारी मंत्री >>