वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डॉ. विजय यादव ने काटा फीता, कहा - ‘भविष्य में भी उपलब्ध कराएंगे ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म’
सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज के मैदान में द्वितीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव ने फीता काटकर किया। बतौर विशिष्ट अतिथि सादात नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव भी साथ रहे। उद्घाटन के बाद डॉ. विजय यादव ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि यहां एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन हुआ है। इसके कारण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है। हमारी कोशिश रहेगी कि भविष्य में भी ऐसे प्लेटफार्म प्रतिभागियों को मुहैया कराए जाएं ताकि उनकी प्रतिभा निखर सके। कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं को जितना बढ़ावा मिलेगा, हमारी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के उतने ही अवसर मिलेंगे। इसका लाभ हमारे समाज व राष्ट्र को मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं के जरिये सकारात्मक क्रिया कलापों को बढ़ावा मिलता है। हर प्रतिभागी को प्रतियोगिताओं में स्वस्थ खेल भावना का भाव अपने दिल में रखकर प्रतिभाग करना चाहिए। स्वस्थ खेल भावना के जरिये प्रतिभा निखरती है। इस दौरान प्रतियोगिता में ओपेन लांग जम्प में संदीप यादव, वीरेंद्र यादव व मनीष यादव अव्वल रहे। अंडर-20 में अमित गिरि प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय व अजीत सिंह यादव तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-18 में राकेश राजभर प्रथम, प्रदीप यादव दूसरे व अमित यादव तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 में आशुतोष त्रिपाठी अव्वल रहे। जबकि दूसरा स्थान उज्ज्वल सिंह को हासिल हुआ। अंडर-14 में अविनाश पासवान प्रथम, आयुष यादव द्वितीय व संदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में अंडर-14 में नैन्सी कटियार अव्वल रहीं। वहीं अंजू यादव व काजल यादव को दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-16 में पूर्णिमा सिंह प्रथम, सुमन बिंद द्वितीय व अंशु तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-18 में नंदनी कटियार अव्वल रहीं।