बहरियाबाद/सैदपुर : पुलवामा शहीदों की याद में शब्दभेदी सेना ने निकाला विजय जुलूस, शहीदों के जयघोष से गूंजा क्षेत्र





बहरियाबाद। पुलवामा शहीदों की याद में पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के अध्यक्ष नवीन चौहान के नेतृत्व में रविवार को बाइक से विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस नवीन चौहान के चौरहापार स्थित आवास से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहे पर पहुंचा। जहां शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाइक से विजय जुलूस निकाला। जुलूस रायपुर मुख्य चौराहे पर पहुंचे। वहां भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हाजीपुर, पलिवार, भाला, बेवंदा आदि दर्जनों गांव होते हुए वापस बहरियाबाद पहुंचे। इस दौरान पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय के नारों से गूंजता रहा। रविन्द्र चौहान, राम अवतार चौहान, महेंद्र चौहान, सदर इमाम, डॉ. पुरुषोत्तम राजभर, अमरजीत चौहान, रिजवान सिद्दिकी, फुजैल अंसारी, राजू हसन, उमानाथ आदि रहे। --------------------
दूसरी बरसी पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कुर्बानी को किया याद सैदपुर। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को क्षेत्र के कोटिसा में नवभारत सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए रवि कुशवाहा ने कहा कि दो साल हो गए लेकिन पुलवामा हमले का दर्द अब तक कम नहीं हुआ। कहा कि आज भी रूला जाता है। अध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि दिल दहला देने वाली घटना से मन द्रवित है। दो साल पूर्व इसी दिन कायर पाकिस्तानियों ने कश्मीरी चरमपंथियों से मिलजुल कर सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला किया था और 40 जवानों को शहीद कर दिया था। इस मौके पर शशिकांत, राधेश्याम, राजेश, संजय, नंदलाल, बृजेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : बीमार शिष्य का कुशलक्षेम जानने घर पहुंचे महामंडलेश्वर, दिया आशीर्वाद
वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का डॉ. विजय यादव ने काटा फीता, कहा - ‘भविष्य में भी उपलब्ध कराएंगे ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म’ >>