पेड़ से टकराकर पानी से भरे खाई में पलटा युवक, गंभीर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के रफ्फीपुर में बीती रात बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराकर सड़क किनारे पानी से भरे खाई में पलट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। देवकली पहाड़पुर के खानकाह कलां निवासी जितेंद्र कुमार 26 पुत्र चंद्रभान बीती रात बाइक से अपने रिश्तेदारी से अपने घर आ रहा था। तभी रफ्फीपुर में एक पेड़ से टकराकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज