शहीद स्मारक इंका के उप प्रधानाचार्य को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, परिवार टूटने से बचाते हैं वीरेंद्र





गाज़ीपुर। 72वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परिसर में प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज के उप प्रधानाचार्य एवं परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर के सदस्य वीरेंद्र नाथ राम को वर्ष 2020 में पारिवारिक विवाद से संबंधित 393 प्रार्थना पत्रों का विधिक राय देकर निस्तारण किये जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने भविष्य में भी योगदान देने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जमानियां विधायक सुनीता सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 72वें गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने नाव से निकाली अनोखी तिरंगा यात्रा तो बीएसए ने किया स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी का शुभारंभ
बिरनो पहुंचे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री, दिवंगत वरिष्ठ नेता को दी श्रद्धांजलि >>