72वें गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने नाव से निकाली अनोखी तिरंगा यात्रा तो बीएसए ने किया स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी का शुभारंभ
गाजीपुर। भारत का 72वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को बेहद धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस निषाद पार्टी व युवाओं ने अनोखे अंदाज में नाव पर मनाया। उन्होंने नाव से तिरंगा यात्रा निकालते हुए नाव पर ही तिरंगा फहराया और सभी को संदेश दिया। छात्रनेता मनीष चौधरी ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। आकाश निषाद, मुकेश चौधरी, बच्चा निषाद, मोहन रावत, आकाश चौधरी, सावन निषाद, उपेंद्र सोनू आदि रहे।
......................................
सैदपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को गौरी स्थित कंपोजिट विद्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता व खंड शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा मंगलवार को पहुंचे और वहां झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया। इसके पश्चात बीएसए ने स्कूल में स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय कक्ष का भी शिलान्यास किया। इसके बाद बच्चों व ग्रामीणों में मिठाई वितरित की गई। इस मौके पर एआपी अभिषेक कुमार, विजय अमृत राज यादव आदि रहे।
.....................................
इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कहा कि देश की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की अक्षुण्णता को बरकरार रखना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, राजन प्रजापति, शैलेन्द्र सिंह, शशिकान्त शर्मा, सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, अशोक मौर्य आदि रहे।