बिरनो पहुंचे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री, दिवंगत वरिष्ठ नेता को दी श्रद्धांजलि
बिरनो। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय भाजपा के वरिष्ठ नेता व अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामहित राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके जयरामपुर बिरनो स्थित आवास पर पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि स्व. रामहित बचपन से ही राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ता रहे। जीवन भर उन्होंने गरीबों एवं दलितों के लिए काम किया। कहा कि पार्टी के अग्रिम पंक्ति के सबसे बडे एक महान दलित चिंतक नेता का असमय हम सबके बीच से जाना पार्टी की अपूरणीय क्षति है। दुख प्रकट करते हुए कहा कि जखनियां विधानसभा में ज्यादा मत पाकर भी वो चुनाव नहीं जीत सके। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत की बहू सरोज देवी व पुत्र द्वय इन्द्र प्रताप शिवम तथा जयेन्द्र देव सु्न्दरम को ढाढस बंधाया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, पूर्व एमएलसी प्रो बाबूलाल बलवन्त, हनुमान कुशवाहा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह पप्पू, जितेन्द्र नाथ पांडेय, अखिलेश सिंह, योगेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज सिंह, अमरनाथ दुबे, लाल बहादुर पांडेय, ओमकार सिंह, जगदीश सिंह, राघवेंद्र सिंह, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता आदि रहे।