चौकस सुरक्षा व्यवस्था को क्षेत्राधिकारी ने कई थानों की फोर्स संग किया रूट मार्च, जीआरपी व आरपीएफ ने भी चलाया अभियान


सैदपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने को सोमवार को क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने कई थानों की फोर्स संग पूरे क्षेत्र में पैदल व बाइक से फ्लैगमार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। कोतवाली से शुरू होकर मार्च कोतवाली के पीछे से पुल, रानी चौक, पश्चिम बाजार, रौजा द्वार, मुख्य बाजार से होते हुए राजमार्ग से होकर पुनः कोतवाली पहुंचा। इसके पूर्व राजमार्ग पर बाइक से भी पुलिसकर्मियों ने मार्च किया और लोगों को निर्भय रहने के साथ ही अराजक तत्वों को संदेश दिया कि उनकी किसी भी हरकत पर पुलिस की पूरी नजर है। किसी भी अराजकता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, सादात एसओ दिव्यप्रकाश सिंह, बहरियाबाद एसओ श्रीनिवास, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी समेत पूरी फोर्स थी।
..................................
औड़िहार। गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार को औड़िहार आरपीएफ तथा जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार साहनी ने बताया कि किसान आंदोलन तथा गणतंत्र दिवस को देखते हुए ट्रेनों तथा प्लेटफॉर्म पर मेटल डिटेक्टर तथा हमराहियों संग सघन अभियान चलाया गया।
