सैदपुर सीएचसी समेत 4 अस्पतालों पर 400 लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन, पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा





गाजीपुर। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 1 दिन पूर्व 16 हजार 100 डोज पुलिस सुरक्षा में पहुंच चुका है। साथ ही उसके वैक्सीनेशन के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस बाबत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और आईएमए की बैठक हुई। जिसमें 16 जनवरी को जनपद के 4 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की गई। एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी और आईएमए के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें उन्हें बताया गया कि शनिवार को जनपद के चार स्वास्थ्य केंद्र जिसमें जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जखनियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दौरान पहले दिन सभी केंद्रों पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बताया कि इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग और आईएमए के डॉक्टरों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान यदि इन 100 लोगों में चिकित्सकों की संख्या कम होगी तो उतने अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन की ये पूरी प्रक्रिया को-विन पोर्टल के माध्यम से होगी। जिस पर जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा अपलोड किया जा चुका है। इस पोर्टल पर जनपद के 16 हजार 250 स्वास्थ्यकर्मियों का डेटा अपलोड है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा, डॉ उमेश कुमार, डॉ मनोज सिंह, डॉ प्रगति कुमार, यूनिसेफ के धर्मेंद्र, आईएमए के अध्यक्ष बावन दास गुप्ता, सचिव जेएस राय, डॉ एके मिश्र, डॉ एके राय आदि रहे। अध्यक्षता सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक ने गर्भवतियों की कराई गोदभराई, बच्चों का कराया अन्नप्राशन संस्कार
वरिष्ठ भाजपा नेता पंचतत्व में विलीन, विधायकों समेत पार्टी नेताओं का रहा जमावड़ा >>